उत्तरकाशी, सितम्बर 20 -- सिंचाई विभाग के नलकूप लघु डाल खंड में सिंचाई योजना के तहत कार्यरत पंप ऑपरेटरों ने अल्प मानदेय दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कर उचित मानदेय दिए जाने की मांग की। गत दिवस नौगंव, पुरोला तथा मोरी ब्लॉक में तैनात लघु डाल खंड के पंप ऑपरेटर जिला कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने जिलाधिकारी से मुलाकात कहा कि वह नलकूप लघु डाल खंड में सिंचाई योजना की लिफ्ट स्कीम पर कार्यरत है। जो सिंचाई विभाग द्वारा संचालित है। बताया कि सभी ऑपरेटरों को काम करते 18 से 20 साल हो चुके हैं। लेकिन विभाग द्वारा ठेकेदारी प्रथा पर रखकर महज 5700 मानदेय दिया जा रहा है। कहा कि अल्प वेतनमान के चलते उनको परिवार का भरण पोषण करने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने डीएम से समान वेतन समान कार्य के तहत सभी ऑपरेटरों को नियमित किया ज...