सुपौल, जुलाई 23 -- ड्राइविंग लाइसेंस, जाति-आय, एलपीसी बनाने और भूमि हस्तानांतरण का काम रुका पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अनश्चितिकालीन हड़ताल पर हैं डाटा इंट्री ऑपरेटर छात्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए काट रहे हैं कार्यालय का चक्कर, नहीं हो रहा काम 300 के करीब डाटा ऑपरेटर डटे हैं हड़ताल पर, रोज घूम कर ऑफिस का कर रहे निगरानी भी सुपौल, हन्दिुस्तान संवाददाता बेल्ट्रॉन के डाटा इंट्री ऑपरेटर अपनी मांगों के समर्थन में छह दिनों से अनश्चितिकालीन हड़ताल पर हैं। जिले के विभन्नि विभागों के कार्यालयों में कार्यरत डाटा इंट्री ऑपरेटरों के हड़ताल पर चले जाने के कारण सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं और आमजनों के कामकाज पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है। लेकिन संघ का कहना है कि उनकी मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगा। राज्यस्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच(गोप...