भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राजस्तरीय डाटा एंट्री ऑपरेटर एकता मंच (गोप गुट) के आह्वान पर विभागीय सेवा समायोजन, वेतन वृद्धि, सेवा सुरक्षा एवं कुल 11 मांगों को लेकर पूरे बिहार के डाटा एंट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, स्टेनोग्राफर एवं आईटी बॉय व गर्ल विगत 17 जुलाई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इनलोगों के हड़ताल पर चले जाने से पूरा कामकाज ठप हो गया है। परिवहन विभाग के सभी काउंटर खाली नजर आ रहे हैं। हड़ताली कर्मी दफ्तर छोड़कर बाहर चाय-पान दुकानों पर नजर आ रहे हैं। हड़ताल को सफल बनाने के लिए जिला में एक निगरानी दल का गठन किया गया है। निगरानी दल सभी काउंटर और केबिन में घूम-घूमकर यह सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं कि कोई कर्मी अपने पदाधिकारी के दवाब में कार्यालय में काम तो नहीं कर रहे हैं। इस क्रम में राज्य सरकार के खिलाफ नारेब...