बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- औरंगाबाद। ऑन लाइन हाजरी के विरोध में लखावटी ब्लाक मुख्यालय परिसर में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारियों ने गुरूवार को काली पटटी बांधकर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों व ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि पांच दिसंबर को बीडीओ को ज्ञापन देकर मांगों को पूरा करने की मांग की जायेगी। मांग पूरी न होने पर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। आन लाइन हाजरी के विरोध में एक दिसंबर से ब्लाक मुख्यालय लखावटी परिसर में ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम विकास अधिकारी काली पटटी बांधकर धरना प्रदर्शन करने में जुटे हैं। गुरूवार को भी ब्लाक मुख्यालय पर उक्त अधिकारियों का धरना जारी रहा। धरने में ग्राम पंचायत सचिव राजवीर सिंह और अंकित कुमार ने कहा कि अचानक बिना किसी प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराये ऑन लाइन हाजरी प्रणाली...