गिरडीह, मार्च 8 -- सरिया, प्रतिनिधि। पहली मार्च देर रात सरिया थाना क्षेत्र के अछुआटांड़ में जितेंद्र मंडल के घर हुई 01 लाख 74 हजार नगद व 80 हजार के जेवरात लूट मामले का खुलासा पुलिस की गठित टीम ने कर लिया है। शुक्रवार को कार्यालय में प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ धनन्जय कुमार राम व थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने पूरे मामले की जानकारी दी। दोनों पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई थी। जिसमें एसडीपीओ, इंस्पेक्टर ज्ञान रंजन कुमार, थाना प्रभारी आलोक सिंह, योगेश कुमार एवं श्रवण सिंह शामिल थे। इस टीम द्वारा पूरी गहराई से छानबीन की जा रही थी। जिसमें सूचक जीतेंद्र मंडल द्वारा मीडिया व सोशल मीडिया को अलग अलग बयान दिया जा रहा था। तकनीकी जांच से पता चला कि 25 फरवरी से 01 मार्च के बीच मंडल ने...