हरिद्वार, मई 10 -- हरिद्वार, संवाददाता। एक युवक को ऑनलाइन नौकरी का झांसा देकर साइबर ठगों ने करीब 15 लाख रुपये की ठगी कर ली। सिडकुल पुलिस ने शनिवार को अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में संतोष वर्मा निवासी शिव रतन सिटी, नवोदय नगर, को एक व्हाट्सएप मैसेज मिला जिसमें हिमांशी डे नाम की महिला द्वारा घर बैठे काम कर दैनिक कमाई का झांसा दिया गया। शुरू में कुछ रुपये निवेश करने पर 40,000 रुपये की कमाई हुई, जिससे वह झांसे में आ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...