जमशेदपुर, जुलाई 2 -- एनआईटी जमशेदपुर इलेक्ट्रिक कार के लिए ऑन बोर्ड चार्जिंग सिस्टम बनाएगा। इससे इलेक्ट्रिक कारें अब सामान्य स्वीच से भी चार्ज हो सकेंगी। इसकी जिम्मेदारी भारत सरकार के साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड ने संस्थान को दी है। इसके तहत एनआईटी ने प्रैक्टिकल इम्प्लीमेंटेशन ऑफ नॉन-फ्रैजिल स्लाइडिंग मोड कंट्रोलर बेस्ड नॉन-आइसोलेटेड यूनिवर्सल ऑन-बोर्ड बैटरी चार्जर फॉर इलेक्ट्रिक व्हीकल नाम से एक शोध परियोजना शुरू की है। रिसर्च के लिए संस्थान ने जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंतर्गत यह शोध किया जाएगा। भारत सरकार के रिसर्च बोर्ड की ओर से इसकी फंडिंग होगी। संस्थान का लक्ष्य एक ऐसी ऑन-बोर्ड चार्जिंग तकनीक विकसित करना है, जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों को किसी भी सामान्य बिजल...