बस्ती, जुलाई 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में अध्ययनरत काफी संख्या में छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड नहीं है। आधार कार्ड नहीं होने की दशा में उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता है। आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण-पत्र सबसे जरूरी है। इसे बनवाने के लिए दौड़-भाग करने में कई अभिभावक रूचि नहीं दिखाते हैं। लिहाजा अब डीएम रवीश गुप्ता की पहल पर बेसिक शिक्षा विभाग बीआरसी स्तर पर ही मेगा कैंप लगाकर जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने की तैयारी में जुटा है। सब कुछ तय प्लान के मुताबिक हुआ तो सभी विकासखंडों में स्थित ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर जन्म प्रमाण-पत्र जारी करने से संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहेंगे। अभिभावकों को जरूरी कागजात व बयानहल्फी लेकर कैंप में पहुंचना होगा। जिसके बाद बेहद आसानी से नियमानुसा...