मोतिहारी, फरवरी 27 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। पहाड़पुर थाने में तैनात महिला प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रियंका गुप्ता को ऑन ड्यूटी वर्दी पहनकर गानों पर रील्स बनाने तथा सोशल मीडिया पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया। वायरल रील्स को देख उक्त महिला पीएसआई को एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। उक्त पीएसआई मार्च 2023 से पहाड़पुर में पदस्थापित थी। उक्त महिला दारोगा थाना क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान लगातार रील्स बनाती थी। रील्स बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करती थी। जो रातों रात वायरल भी हो जाता था। जिसे लेकर थाना क्षेत्र के चौक चौराहों पर लोगों के जुबान पर उनका ही नाम रहता था। इधर पुलिस मुख्यालय ने सख्त आदेश जारी किया था कि वर्दी पहनकर कोई भी वीडियो या रील्स पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी बनाते हैं, तो उन पर सख्ती से कार्रवाई होगी। लेकि...