हजारीबाग, सितम्बर 23 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। शहर के कोर्रा थाना पुलिस ने ऑन ड्यूटी महिला पुलिस कमी के साथ छेड़छाड़ मामले में एक वकील सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को सूचना प्राप्त हुई कि कोर्रा चौक के पास दो लोगों को नशे की हालत में ऑन डयूटी महिला पुलिसकर्मी के साथ छेड़खानी एवं गाली गलौज कर रहे है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवश्यक कार्रवाई के लिए संध्या गश्ती पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। कोर्रा चौक पर पहुंचने पर देखा गया कि दो व्यक्ति महिला ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे। जिन्हें आम जन समझा रहे थे। पर वह किसी की न सुनते हुए लगातार अभद्र व्यवहार किये जा रहे थे। दोनों सरकारी काम में बाधा डालते हुए विधि-व्यवस्थ...