बुलंदशहर, मई 17 -- सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उक्त बदमाश अभी तक सौ से अधिक वाहन चोरी कर बेच चुके हैं। पुलिस की मानें तो ऑन डिमांड बाइक की चोरी करते थे। 10 से 15 हजार रुपये में बेच देते थे। गिरफ्तार सभी आरोपी संभल जनपद के निवासी हैं। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्रकारों को बताया कि अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को थाना सिकंदराबाद पुलिस द्वारा एक सूचना के आधार पर चार शातिर अभियुक्तों को चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशादेही पर स्कूल के खंडहर से अन्य चार मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना सिकंदराबाद में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायिक ...