ओटावा, मार्च 7 -- कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बतौर पीएम अपने अंतिम मीडिया ब्रीफिंग यानी विदाई भाषण के दौरान न सिर्फ भावुक हुए बल्कि अपने नौ साल के कार्यकाल के सबसे अराजक क्षणों और डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए व्यापक टैरिफ की चर्चा करते हुए रो पड़े। ट्रूडो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें आशंका है कि कनाडा और अमेरिका के बीच निकट भविष्य में व्यापार युद्ध होगा। हालांकि, जनवरी में अपनी लोकप्रियता की रेटिंग में गिरावट के बीच इस्तीफे की घोषणा करने वाले ट्रूडो ने अपने विदाई भाषण में कनाडाई लोगों को प्राथमिकता पर रखने की अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराई। ट्रूडो ने अपने संबोधन में कहा, "मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि इस कार्यालय में रहते हुए हरेक दिन कनाडाई लोगों के लिए काम करूं और उन्हें ही प्राथमिकता देता रहूं और मैंने ऐसा ही किय...