बिहारशरीफ, मई 17 -- ऑन किलिंग : किशोरी अपनी पसंद से करना चाहती थी शादी, परिजनों ने गला दबा ले ली जान मां और दो भाभियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिता व दो भाई फरार रहुई थाना क्षेत्र में पंचाने नदी से साड़ी में लिपटी मिली थी किशोरी की लाश मृतक हरनौत प्रखंड के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग-खरथुआ की थी रहने वाली रहुई (नालंदा), निज संवाददाता। स्थानीय थाने की पुलिस ने गुरुवार को पंचाने नदी से साड़ी में लिपटा हुआ किशोरी का शव बरामद किया था। शुक्रवार को शव की शिनाख्त हरनौत प्रखंड के गोखुलपुर थाना क्षेत्र के महुआबाग-खरथुआ गांव निवासी 17 वर्षीया स्वेता कुमारी के रूप में की गई। अब पुलिस की छानबीन में मामला ऑनर किलिंग का निकला। मामले में मृतका की मां और दो भाभियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, पिता और दो भाई अब भी फरार हैं। थाना अध्यक्ष...