चाईबासा, जून 9 -- चाईबासा। चाईबासा सदर अस्पताल मे 14 जून को ऑन्कोलॉजिस्ट विशेषज्ञ का विशेष ओपीडी का आयोजन किया जा रहा है। इस ओपीडी में कोलकाता के वरिष्ठ परामर्शदाता ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. राजीब भट्टाचार्य (कंसल्टेंट ऑन्कोलॉजिस्ट) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। यह जानकारी पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन ने दी। उन्होंने बताया कि कैंसर रोग से पीड़ित मरीज इस विशेष ओपीडी में आकर विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। यह एक सुनहरा अवसर है उन मरीजों के लिए जो कैंसर के इलाज और परामर्श हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर से मिलना चाहते हैं।यह ओपीडी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...