नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में परी विरानी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस शगुन शर्मा ने कन्फर्म किया है कि वो अपने ऑनस्क्रीन भाई अमन गांधी के साथ रिलेशनशिप में हैं। शो में शगुन जहां मिहिर विरानी और तुलसी विरानी की बेटी परी का किरदार निभाती हैं, वहीं ऑन स्क्रीन अमन गांधी तुलसी और मिहिर के बेटे ऋतिक विरानी का रोल प्ले करते नजर आते हैं। पहले ऐसी खबरें थीं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, और अब खुद शगुन ने कन्फर्म किया है कि इन दोनों ऑन स्क्रीन भाई बहनों के दिल मिल चुके हैं।ऑन स्क्रीन भाई को डेट कर रहीं शगुन हटरफ्लाई के साथ बातचीत में जब शगुन वर्मा से उनके और अमन गांधी के रिलेशनशिप को लेकर उड़ रही अफवाहों के बारे में पूछा गया तो एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "अफवाहें थोड़ी हैं, सच है वो तो।" शगुन ने साफ किया क...