मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- साइबर ठगों ने ऑनलाइल ट्रेडिंग के नाम पर पीडित व उसके पिता से 9.75 लाख रुपए हडप लिए। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। खतौली थाना क्षेत्र के शेखपुरा निवासी तनिश ने साइबर क्राइम थाना पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर 20 दिसम्बर 2025 को संदीप नाम के व्यक्ति ने मोबाइल के व्हाट्सएप पर मैसेज किया। आरोप है कि उसे ऑनलाइन ट्रैडिंग का व्यापार करने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने ट्रैडिंग में मुनाफा कमाने का लालच देकर विभिन्न बैंक खातों में उससे व उसके पिता बिजेन्द्र के बैंक खातों से 9.75 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए गए। उसे ट्रैडिंग के नाम पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनके द्वारा खुलवाए गए बैंक खातों में पैसा आना दिखाया गया। पीडित ने बैंक खाते से दो लाख रुपए निकालने का प...