बुलंदशहर, जुलाई 7 -- जीएसटी विभाग की टीम ने शहर में हाईवे स्थित एक ढाबे पर टर्नओवर में हेराफेरी कर जीएसटी चोरी करने का मामला पकड़ा है। टीम के मुताबिक संचालक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.09 करोड़ का ऑनलाइन भुगतान स्वीकार किया, लेकिन टर्न ओवर सिर्फ 29 लाख दर्शाया। टीम की जांच में मामला पकड़ में आने के बाद संचालक ने मौके पर ही 4.07 लाख जमा कराए हैं। साथ ही टीम ने दस्तावेज कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है। जिसके बाद जुर्माना लगाया जाएगा। जीएसटी चोरी करने वाले होटल संचालकों के खिलाफ लगातार विभाग की टीम कार्रवाई कर रही है। अब ऑनलाइन प्राप्त करने भुगतान और दस्तावेजों में दिखाए टर्नओवर की समीक्षा जीएसटी चोरी करने का मामला सामने आया। अफसरों के मुताबिक खुर्जा रोड वलीपुरा नहर के पास स्थित एक ढाबा संचालक की ओर से आंकड़ों में हेरफेरी कर टैक्स चोरी क...