पटना, जुलाई 4 -- निबंधन कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था का सकारात्मक असर निबंधन प्रक्रिया में हो रहा है। जहां एक महीने पहले तक हर दिन 40 से 50 लोगों का ही निबंधन हो पाता था। वहीं अब प्रतिदिन इसकी संख्या सौ पर पहुंच गयी है। जिला निबंधन कार्यालय के पदाधिकारी रवि रंजन ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन लेने के बाद अब केवल कागजात सत्यापन के लिए बुलाया जाता है। इससे काम में तेजी आई है। बता दें कि पहले निबंधन के लिए रजिस्ट्री ऑफिस में ही आकर आवेदन देना होता था, लेकिन लोगों की सुविधा और दलाल के चक्कर में ना फंसें, इसके लिए इसे सुगम बना कर ऑनलाइन आवेदन लिया जाने लगा। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित आवेदक को दिन और समय दोनों ही आवंटित किये जाते हैं। जिस दिन निबंधन कार्यालय उन्हें बुलाया जाता है, उसी दिन कागजात का सत्यापन होता है। दोनों पक्षों को बुला...