मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता इस बार मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों का योगदान ऑनलाइन होगा। इंटर और मैट्रिक कॉपियों की जांच को लेकर यह निर्देश दिया गया है। एक पाली में ही इस बार मूल्यांकन होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसे लेकर मुजफ्फरपुर समेत सभी जिले के मूल्यांकन केन्द्र निदेशकों को ट्रेनिंग दी है और गाइडलाइन जारी की है। मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच में इस बार कई स्तर पर बदलाव किए गए हैं। अब तक केन्द्रों पर मैनुअल ही परीक्षकों का योगदान होता था। इससे दो-तीन दिन बाद बोर्ड को रिपोर्ट मिलती थी कि किस केन्द्र पर कितने परीक्षकों ने योगदान नहीं दिया है और कितने परीक्षकों की कमी किस विषय में है। शाम पांच बजे तक कॉपी जांचने का समय निर्धारित किया गया है। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर इस निर्धारित अवधि में पर...