बरेली, दिसम्बर 13 -- एसडीएम सदर की कोर्ट में अंतर-धार्मिक शादी के लिए एक जोड़े ने आवेदन किया है। एसडीएम सदर ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की है। दोनों को हाईकोर्ट से सुरक्षा मिली हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों की मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी। एसडीएम सदर कोर्ट में युवक-युवती ने अंतर-धार्मिक शादी के लिए आवेदन किया है। युवक बरेली के थाना सुभाषनगर का रहने वाला है। युवती अलीगढ़ जिले की तहसील कोल की निवासी है। बताया जा रहा है कि दोनों की सोशल मीडिया पर मुलाकात हुई थी। आपसी बातचीत कुछ ही दिनों में प्रेम में बदल गई। एक दिन दोनों ने शादी का फैसला कर डाला। परिवार और समाज से विरोध के स्वर उठे तो दोनों ने हाईकोर्ट की शरण ली। हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को पुलिस सुरक्षा देने का आदेश दिया। अब दोनों ने शादी के लिए आवेदन किया है। एसडीएम ने शादी के लिए आपत्ति आम...