लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 5 -- ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने ऑनलाइन हाजिरी व गैर-विभागीय कार्यों के विरोध में गुरुवार को काली पट्टी बांधकर ब्लॉक मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। सचिवों ने आरोप लगाया कि नई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली में गंभीर तकनीकी खामियां हैं। जिससे दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इसके साथ ही उन पर थोपे जा रहे गैर-विभागीय कार्य ग्रामीण विकास योजनाओं की गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर डाल रहे हैं। ग्राम पंचायत संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार भार्गव और ग्राम पंचायत विकास संघ के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश तिवारी की अगुवाई में सचिवों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। सचिवों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द नहीं मानी गईं, तो गुरुवार से ब्लॉक मुख्यालय पर लगातार धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके में धीरेंद्र वर्मा, योगेंद्र वर्मा, राजे...