मेरठ, जुलाई 2 -- माध्यमिक शिक्षा में कक्षा नौ से 12वीं तक ऑनलाइन हॉजिरी के आदेश के बाद स्कूलों में हाजिरी लगाने का कार्य शुरू तो हुआ, लेकिन समस्याओं के चलते सफल नहीं हो पाया। डीआईओएस कार्यायल में एक घंटे में लगातार पांच से छह स्कूलों ने समस्या बताई, जिसमें स्कूलों ने बताया कि ऐप में लोकेशन की समस्या हो रही है। लोकेशन गलत दिखाने के बाद ऐप ने आगे कार्य ही नहीं किया और उपस्थिति दर्ज नहीं हो सकी। स्कूलों के नाम को नोट करते हुए सभी शिकायतों को डीआईओएस कार्यालय में भेजा गया, ताकि उनका समाधान कराया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...