बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती। ऑनलाइन हाजिरी में ब्लॉक के 104 के सापेक्ष 44 पंचायत सहायक पंचायत भवन से नदारद मिले। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने पंचायत सचिवों को नोटिस जारी कर प्रतिदिन सुबह 10 बजे पंचायत भवन पर पंचायत सहायकों की उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर पंचायत भवन से लापता रहने वाले पंचायत सहायकों में हड़कंप मचा हुआ है। आम जनमानस को विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑनलाइन देने के लिए गांव के पंचायत भवन पर पंचायत सहायक की तैनाती किया गया है। करीब दो वर्ष से प्रतिदिन पंचायत सहायकों की ऑनलाइन हाजिरी पंचायत भवन पर लगाने का निर्देश दिया गया है। पंचायत सहायकों की ऑनलाइन उपस्थिति ली गई तो गौर ब्लाक के 104 पंचायत सहायक के सापेक्ष 60 पंचायत सहायक ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं अइला कला, असनहरा, बढ़नी, बैदोलिया अजायब, भौखरी, बेलवरिया जंग...