बस्ती, मई 8 -- बस्ती। सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने रामनगर ब्लॉक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ ने ब्लॉक कार्यालय की उपस्थति पंजिका देखा। सीडीओ ने एपीओ मनरेगा विजय कुमार से मनरेगा के कार्यों की प्रक्रिया व उसमे ग्राम पंचायत व विकास खंड की जिम्मेदारी की जानकारी दी। सीडीओ ने सभी पंचायत भवनों व पंचायत सहायकों के उपस्थति के बारे में जानकारी मांगी। उन्होंने अप्रैल माह के ऑनलाइन हाजिरी का डाटा देखा, जिसमें 50 फीसदी पंचायत सहायक अनुपस्थति पाए गए। सीडीओ ने बीडीओ राजेश सिंह से ग्राम पंचायत सचिवों से नियमित रुप से पंचायत सहायकों की उपस्थति की जांच करने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...