उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में पंचायत सचिवों ने सत्याग्रह आंदोलन शुरू कर दिया है। पहले दिन काली पट्टी बांधकर जिले भर में सचिवों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि बिना संसाधन दिए और विभागीय कार्यों में उलझाकर इस व्यव्स्था को सचिवों पर थोपना गलत है। बांगरमऊ ब्लॉक कार्यालय परिसर में सभी पंचायत सचिवों ने सोमवार को अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन की शुरुआत की। ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति की ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त संसाधन उपलब्ध कराए बिना पंचायत सचिवों के निजी मोबाइल व सिम से फेशियल रिकाग्निशन बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम जरिए पंचायत सचिवों की उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। फार्मर रजिस्ट्री, एग्रो स्टैक सर्वे, गोशाला प्रबंधन, आयुष्मान...