पीलीभीत, नवम्बर 14 -- पीलीभीत। बीएसए ने विकास क्षेत्र मरोरी के पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय गणेशपुर गोटिया, कंपोजिट विद्यालय बिलगवा, प्राथमिक विद्यालय लालपुरिया साहब सिंह, प्राथमिक विद्यालय जौनापुरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय जौनापुरी, प्राथमिक विद्यालय अमीर नगर, प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर का औचक निरीक्षण किया। सभी निरीक्षित विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय अमीरनगर को छोड़कर शेष विद्यालयों द्वारा छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति नहीं भेजी जा रही है और ना ही विद्यालयों मे रंगाई पुताई का कार्य कराया गया, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी जारी की गई। विद्यालयों मे तत्काल रंगाई पुताई करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही प्रतिदिन छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति भेजना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।...