एटा, जुलाई 5 -- ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शनिवार को प्रधानाचार्य परिषद ने डीआईओएस डा. इंद्रजीत प्रजापति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में प्रधानाचार्य परिषद ने इस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद जनपद ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर विरोध जताया। इस व्यवस्था को लागू करने में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों की भी डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह को जानकारीदी है। ज्ञापन सौंपकर इस व्यवस्था को समाप्त करने की मांग की गई है। उन्होंने डीआईओएस डॉ इन्द्रजीत के माध्यम से शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को ज्ञापन भेजा है। इस मौके पर डॉ. रामनिवास यादव, रनवीर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता मनोज तिवारी, जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर गुप्ता, जिलामंत्री दुर्वेश सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राजवीर सिंह, विजय कुमार मिश्रा, डॉ. होम सि...