सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- चांदा, संवाददाता। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन शुरू किया। सचिवों ने सोमवार से ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के विरोध में काली हल्लाबोल आन्दोलन शुरू किया है। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ और ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले सचिवों ने अपना डोंगल एडीओ पंचायत कार्यालय में जमा करके आंदोलन को तेज कर दिया है। विरोध कार्यक्रम 4 दिसंबर तक जारी रहेगा। संघ के पदाधिकारियों ने साफ किया है कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को कार्य बहिष्कार तक विस्तारित किया जाएगा। मौके पर हरिकेश कुमार कनौजिया, धर्मेन्द्र सरोज, रमेश चन्द्र यादव, गणेश मौर्य, बृजेश कुमार, नीरज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...