अलीगढ़, दिसम्बर 2 -- अतरौली। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर आनर्लाइन उपस्थिति प्रणाली और मूल विभागीय दायित्वों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों कराए जाने के विरोध में ब्लॉक पर एक दिवसीय सांकेतिक सत्याग्रह आंदोलन किया। सचिव ललित मोहन सिंह, रंजीत सिंह वर्मा, मनोज कुमार, रामकुमार, प्रवीण मथुरिया, राजकुमार, जितेंद्र लोधी, बालजीत सिंह, सत्यप्रकाश, ओमकार सिंह, राहुल कुमार आदि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा पंचायत सहायक की भांति सचिवों की भी ऑनलाइन उपस्थिति सिस्टम लागू करने का आदेश दिए है। जबकि शासन के पत्र के संदर्भ में अभी तक निदेशालय पंचायतीराज या आयुक्त ग्राम्य विकास के द्वारा जनपदों को कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है। लेकिन प्रदेश के कुछ विकास खंडीय एवं जनपद स्तरीय अधिकार...