मुरादाबाद, नवम्बर 30 -- ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत अधिकारियों की ऑनलाइन हाजिरी को लेकर विरोध शुरू हो गया है। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एक दिसंबर से सत्याग्रह शुरू कर रहा है। प्रदेश व्यापी आंदोलन 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। रविवार को संगठन के सदस्यों ने प्रांतीय आह्वान की चर्चा की। ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार सागर और ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार की ओर से विभाग की अलावा अन्य विभागों के कार्य जबरन कराए जाने का विरोध किया जा रहा है। जिसके तहत एक से चार दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर हम काम करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...