बरेली, दिसम्बर 15 -- शेरगढ़। शेरगढ़ में पंचायत सचिवों का मांगों को लेकर 15वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को पंचायत सचिवों ने एडीओ पंचायत राजीव शर्मा को डोंगल सौंप दिए। हालांकि जन्म प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर,पेंशन,आयुष्मान कार्ड,फैमिली आईडी समेत पंचायतों के समस्त कार्य जारी रहे। पंचायत सचिव प्यारेलाल यदुवंशी ने बताया कि बीते 1 दिसंबर से ऑनलाइन उपस्थिति,वाहन भत्ता तथा गैर विभागीय कार्यों को कराने का विरोध किया जा रहा है। पंचायत सचिवों ने 5 दिसंबर को सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से किनारा करने के साथ ही 10 दिसंबर को निजी वाहनों से मुख्यालय और क्षेत्र में आना बंद कर दिया है। इस मौके पर पंचायत सचिव प्यारेलाल यदुवंशी, सत्यप्रकाश गुप्ता,आशिफ हुसैन, सुनील कुमार मौर्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...