बरेली, दिसम्बर 16 -- नवाबगंज। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सोमवार को सचिवों ने ब्लॉक में प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एडीओ पंचायत को अपने डोंगल सौंप दिए। जिससे भुगतान का कार्य ठप हो गया। सोमवार को ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारियों ने ब्लॉक परिसर में प्रदर्शन किया। बाद में उन्होंने एडीओ पंचायत आशीष भटनागर को डोंगल (डीएससी) सौंप दिए। जिससे भुगतान का कार्य ठप हो गया है। इसमें नरेश राठौर, रविंद्र गंगवार, संजय वर्मा, भगवान दास, रचित अग्रवाल, उत्तम पटेल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...