आजमगढ़, दिसम्बर 6 -- आजमगढ़, संवाददाता। ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में ग्राम विकास अधिकारियों और ग्राम पंचायत अधिकारियों का प्रदर्शन शनिवार को भी जारी रहा। जिले के सभी विकासखंड कार्यालयों में शनिवार को भी सचिवों ने बांह में काली पट्टी बांधकर काम किया। मेंहनगर में ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के महामंत्री अनिल कुमार के नेतृत्व में सचिवों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम विकास अधिकारियों के पास एक साथ कई गांवों का चार्ज है। ऐसे में ऑनलाइन हाजिरी लगा पाना उनके लिए संभव नहीं है। इस फैसले को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। इसी तरह तरवां, पल्हना, रानी की सराय, मोहम्मदपुर, पल्हनी, ठेकमा आदि ब्लॉकों में भी सचिवों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...