लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 4 -- लखीमपुर। विभागीय कार्यों के अलावा अन्य विभागों के काम का दबाव बनाने, ऑनलाइन उपस्थिति सहित अन्य मुद्दों पर ग्राम विकास अधिकारी संघ विरोध प्रदर्शन कर रहा है। गुरुवार को नकहा ब्लॉक में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति लखीमपुर ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन कर सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग की। कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि कर्मचारियों के पास विभागीय कामकाज पहले से ही ज्यादा हैं फिर भी उनको अन्य विभागों के कार्यों में लगा दिया जाता है। नेटवर्क की समस्या रहती है। वहां ये आदेश व्यवहारिक नहीं है। इसे तत्काल वापस लिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...