मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- ब्लॉक परिसर में गुरुवार को ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन किया गया। ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारियों सहित अन्य ने काली पट्टी बांधकर प्रशासनिक कार्यों का संचालन करते हुए अपना विरोध दर्ज किया। अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली ग्रामीण क्षेत्रों की तकनीकी सीमाओं और नेटवर्क समस्याओं को नज़रअंदाज़ करती है। जिससे कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। वहीं गैर विभागीय कार्य जैसे फार्मर रजिस्ट्री, आयुष्मान हेल्थ कार्ड, फैमिली आईडी, परली प्रबंधन व पेंशन सत्यापन के लिए अधिकारी अत्यधिक दबाव बना रहे हैं। जिससे कर्मचारी अस्वस्थ व दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं। उनकी मांग है कि इस प्रणाली की समीक्षा कर व्यावहारिक समाधान निकाला जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...