सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- सुलतानपुर,संवाददाता माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों की ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में बुधवार को प्रधानाचार्य परिषद ने विरोध प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से डीजी स्कूल शिक्षा, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक, शिक्षामंत्री, शिक्षा निदेशक माध्यमिक को सम्बोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह को सौंपा। प्रधानाचार्य परिषद के जिलाध्यक्ष अजय कुमार ओझा ने कहा कि विद्यालयों में शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का प्रदेशीय नेतृत्व की ओर से विरोध किया जा रहा है। ऑनलाइन हाजिरी शिक्षकों को परेशान करने के लिए लागू की गई है। प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ.केडी सिंह ने कहा कि शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी के नाम पर परेशान करने की विभाग की मंशा को सफल नहीं होने दिया जाएगा। मण्डलीय अध्यक्ष डॉ.दिनेश प्रताप सिंह, कार्...