शाहजहांपुर, दिसम्बर 3 -- मदनापुर ब्लॉक में मंगलवार को पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी प्रणाली के खिलाफ काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। सचिवों ने कहा कि शासनादेश नवंबर में जारी किया गया था, लेकिन कई पंचायत सचिवों को एक से अधिक ग्राम पंचायतों में जिम्मेदारी निभानी पड़ती है। ऐसे में सुबह, दोपहर और शाम तीनों समय पंचायत भवन पहुँचकर चेहरा स्कैन कर उपस्थिति दर्ज करना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। सचिव दीपेंद्र कुमार ने बताया कि दूरस्थ पंचायतों में समय पर पहुंचना पहले ही चुनौतीपूर्ण है, खराब मौसम में यह दिक्कत और बढ़ जाएगी। प्रदर्शन में दीपेंद्र कुमार, पंकज गंगवार, नंदकिशोर, कुशल कुमार, प्रवीण कुमार, सुमित कुमार, हंसिका चौहान, प्रत्यूष त्रिपाठी, रोहित कुमार, अजय कुमार सहित अन्य सचिव शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...