एटा, दिसम्बर 3 -- ऑनलाइन उपस्थिति दूसरे विभागों के सौपे दायित्वों को हटाने को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अधिकारी संघर्ष समिति का विरोध प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रही। आठ ब्लॉक कार्यालयों में पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र मिश्रा, रजनीश यादव, आशीष पटेल ने बताया कि सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन हाजिरी का विरोध लगातार जारी है। बुधवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक काली पट्टी बांधकर सभी विरोध प्रदर्शन हुआ है। पांच दिसंबर को सभी विभागीय व्हाटस ग्रुप को छोड़कर विरोध जताएंगे। पंचायत सचिव अपने-अपने व्यक्तिगत नंबरों से कार्य करेंगे। 10 दिसंबर से पंचायत सचिव क्षेत्रीय भ्रमण नहीं किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में ज्योत...