बरेली, दिसम्बर 1 -- शेरगढ़। शेरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी और अन्य विभागों का कार्य ग्राम सचिवों से कराने के विरोध में सोमवार को काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत अधिकारियों का कहना है कि ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली ग्रामीण क्षेत्रों की कार्यप्रणाली के अनुकूल नहीं है और इससे फील्ड में कार्य तथा ग्राम पंचायतों के नियमित कार्यों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। साथ ही अन्य विभागों के अतिरिक्त कार्य सचिवों पर डाले जा रहे हैं। ब्लॉक पर तैनात सचिव प्यारेलाल यदुवंशी चौधरी, संजीव सिंह, विकास गंगवार, सुनील कुमार मौर्य का कहना है कि उनका कार्यक्षेत्र व्यापक होता है। अक्सर एक सचिव के पास आधा दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार होता है, जिससे ऑनलाइन हाजिरी दर्ज करना बहुत मुश्किल भरा काम है। उन्होंने मांग की है कि इ...