रामपुर, दिसम्बर 2 -- ऑनलाइन हाजिरी और मूल विभागीय दायित्वों से इतर कामों के विरोध में सोमवार को ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। उत्तरप्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के तत्वावधान में उन्होंने विरोध स्वरूप बांह पर काली पट्टी बांधी और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। नेतृत्व कर रहे सचिव अवधेश कुमार ने बताया कि दिसम्बर माह से ऑनलाइन हाजिरी लागू करने के आदेश दिए गए हैं। इससे ग्राम पंचायत सचिव क्षुब्ध हैं। इसके अलावा मूल विभागीय कामों के अलावा दूसरे विभागों के काम कराकर ग्राम पंचायत सचिवों काे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका संगठन लगातार मांग कर रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से रहा और आगे भी लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगों को रखा जाएगा। चार दिसम्बर तक काली पट्टी बांधकर शासकीय ...