सिद्धार्थ, दिसम्बर 2 -- उस्का बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का बाजार ब्लॉक कार्यालय परिसर में मंगलवार को ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था के खिलाफ कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और ऑनलाइन हाजिरी को अव्यवहारिक बताते हुए जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की वास्तविक परिस्थितियों को देखते हुए ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था लागू करना बेहद कठिन है। नेटवर्क की समस्या से उन्हें प्रतिदिन हाजिरी लगाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे कामकाज प्रभावित होता है। कर्मचारियों ने कहा कि वे समय पर गांवों में पहुंचकर कार्य कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी बाधाओं से बेवजह परेशानी और मानसिक दबाव झेलना पड़ रहा है। विरोध कर रहे कर...