पौड़ी, मई 6 -- प्राथमिक शिक्षक संघ ने ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए प्राथमिक शिक्षा में ऑन लाइन कार्यों के लिए आवश्यक संसाधन मुहैया करवाए जाने की मांग उठाई है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक आवश्यक संसाधन मुहैया नहीं करवाए जाते है तब तक वीएसके पोर्टल पर जारी आनलाईन शिक्षकों की हाजिरी का विरोध जारी रहेगा। संघ ने जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा के माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक को ज्ञापन भेजकर जल्द समस्याएं हल करने की मांग की है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक को ज्ञापन भेजकर कहा कि विभाग ने शिक्षकों को अपनी हाजिरी वीएसके पर अपने मोबाइल फोन से लोकेशन सहित भेजे जाने का फरमान जारी किया गया है। साथ ही विभाग द्वारा बिना सोचे समझे एक आनलाइन हाजिरी सेल्फ चेक इन के नाम से नई व्यवस्था लाग...