बस्ती, दिसम्बर 2 -- बस्ती, निज संवाददाता। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संघ की समन्वय समिति ने डीएम व सीडीओ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि वे एक दिसंबर से ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सहित मूल विभागीय कार्यों के अतिरिक्त अन्य विभाग के कार्य को नहीं करने की मांग को लेकर विरोध करेंगे। यह विरोध पहले चार दिन तक काली पट्टी बांधकर किया जाएगा। यह ज्ञापन प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर दिया गया। इन मांगों को लेकर ग्राम सचिवों ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी संयुक्त समिति के पदाधिकारी अरुणेश पाल व अमरनाथ गौतम ने बताया कि तीन नवंबर 2025 तक शासनादेश के अनुसार पंचायत सचिव की उपस्थिति ऑनलाइन की जाएगी। वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्य को बाधित करने वाला है। ऑनलाईन उपस्थिति के स...