सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- शुक्रवार को विकासखंड के ग्राम सचिवों ने उप्र ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के बैनर तले विभिन्न समस्याओं से संबंधित मुख्य सचिव को संबोधित एक ज्ञापन एडीओ पंचायत को सौंपा। ज्ञापन में ग्राम सचिवों पर बढ़ते कार्यभार, बहुविभागीय दायित्वों और ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था को अव्यवहारिक बताते हुए तत्काल पुनर्विचार की मांग करते हुए कहा कि ग्राम सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की प्रमुख योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके बावजूद, उन्हें राजस्व, कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन और सहकारिता सहित विभिन्न विभागों के अतिरिक्त दायित्व सौंपे जा रहे हैं। इससे उनके मूल कार्यों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। संगठन ने ऑनलाइन उपस्थिति अनिवार्य करने को फील्ड आधारित कार्यप्रणाली के ...