मैनपुरी, दिसम्बर 4 -- ऑनलाइन हाजिरी लगाए जाने का ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों ने विरोध किया है। गुरुवार को जागीर ब्लाक कार्यालय में प्रदर्शन करते हुए ग्राम विकास अधिकारियों व पंचायत सचिवों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की अक्सर समस्या रहती है। ऐसे में उन्हें परेशानी होगी। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने सभी सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों, कर्मचारियों को नई प्रणाली के तहत ऑनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इन निर्देशों का विरोध शुरू हो गया है। फील्ड से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी इस व्यवस्था का विरोध जता रहे हैं। गुरुवार को जागीर ब्लाक कार्यालय में ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके द्वारा कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा नेटवर्क की समस्या पैदा होगी। जिस...