प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 2 -- लक्ष्मणपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में मंगलवार को पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर ऑनलाइन हाजिरी (एफआरएस) के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। ऑनलाइन हाजिरी का विरोध करते हुए पंचायत सचिवों ने कहा कि हर पंचायत सचिव के पास करीब 10 गांवों की जिम्मेदारी है। ऐसे में ब्लॉक आकर ऑनलाइन हाजिरी करना संभव नहीं हो सकता है। विरोध प्रदर्शन के दौरान आलोक पांडेय, विकास मिश्रा, सूर्य प्रकाश पांडेय, राजेश सिंह, धीरेंद्र कुमार, मनीष त्रिपाठी, सुप्रिया सरोज सहित कई सचिव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...