गंगापार, दिसम्बर 1 -- शासन द्वारा सचिवों की उपस्थिति ऑनलाइन किए जाने को अव्यावहारिक बताते हुए मांडा ब्लॉक मुख्यालय पर सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन कर डीए को प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन भेजा। ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के आह्वान पर शासन द्वारा आनलाइन उपस्थिति को अव्यावहारिक बताते हुए सोमवार को मांडा ब्लॉक मुख्यालय पर ब्लॉक के सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों ने हाथ में काली पट्टी बाँध कर विरोध किया। संगठन के आह्वान पर एक से चार दिसंबर तक सभी ग्राम पंचायत अधिकारी हाथ में पट्टी बांध कर विरोध करते हुए सरकारी काम संपादित करेंगे। पांच दिसम्बर को आनलाइन उपस्थिति का विरोध 11 बजे से एक बजे तक फर्श पर बैठकर सभी ग्राम पंचायत अधिकारी करेंगे। सत्याग्रह के दौरान बीडीओ के माध्यम से मुख्य...