बरेली, नवम्बर 30 -- बरेली। ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली सहित मूल विभागीय दायित्व के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यों कराने के विरोध में उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एक दिसंबर से विरोध प्रदर्शन शुरू करने जा रहा है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र गंगवार ने बताया, एक दिसंबर से चार दिसंबर तक सभी सचिव काली पट्टी बांधकर शासकीय कार्य करेंगे। पांच दिसंबर को सभी विकास खंडों में 11:00 बजे से 1:00 बजे तक सत्याग्रह आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया जाएगा। 10 दिसंबर से ट्रैवलिंग एलाउंस को बढ़ाने के लिए शासन से मांग की जाएगी। 15 दिसंबर को ग्राम पंचायत में लागू ई ग्राम स्वराज के जटिल गेटवे सिस्टम की भुगतान प्रणाली के विरोध में प्रदर्शन होगा। सभी लोग अपना डोंगल अपने विकासखंड पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय में जमा कर देंगे। ...