कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर देहात, संवाददाता। पंचायत सचिवों को ऑन लाइन उपस्थिति लगाने के शासन के निर्देश के बाद उनमें विरोध के स्वर फूट पड़े हैं। प्रदेश संगठन के आह्वान पर सोमवार को ग्राम पंचायत अधिकारी संघ व ग्राम विकास अधिकारी संघ की समन्वय समिति के बैनर तले पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। वहीं आंदोलन के क्रम में वहीं 5 दिसंबर को ब्लॉक स्तर पर दो घंटे के धरना प्रदर्शन का एलान किया। शासन की ओर से 3 नवंबर को शासनादेश जारी करके पंचायत सचिवों की ऑनलाइन हाजिरी 1 दिसंबर से शुरु कराने के निर्देश दिये थे। पहले ही दिन से प्रदेश संगठन के आह्वान पर पंचायत सचिवों ने आदेश का विरोध करते हुये जिले से लेकर ब्लॉक स्तर तक काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। वहीं आंदोलन के अगले चरण में 5 दिसंबर को ब्लॉक कार्यालयों में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक धर...