लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- जिले के माध्यमिक स्कूलों में अब शिक्षकों और छात्रों की हाज़िरी मोबाइल ऐप से ऑनलाइन दर्ज की जा रही है। इस व्यवस्था का मकसद हाज़िरी प्रणाली को पारदर्शी और नियमित बनाना है, लेकिन ऐप की लोकेशन प्रणाली सही से काम न करने की वजह से कई स्कूलों में दिक्कतें सामने आ रही हैं। अधिकतर जगहों पर जीपीएस लोकेशन मिसमैच हो रहा है, जिससे उपस्थिति दर्ज ही नहीं हो पा रही। इस तकनीकी समस्या को देखते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने ज़िले के डीआईओएस विनोद कुमार मिश्र को निर्देश दिए हैं कि वह सभी प्रधानाचार्यों से संपर्क करें और समय से हाज़िरी अपलोड करवाने में मदद करें। जिले के अधिकतर स्कूलों में मोबाइल ऐप पर लोकेशन मिलान न होना एक बड़ी समस्या बन गया है। कई बार ऐप स्कूल की सही जगह नहीं पकड़ पा रहा, जिससे टीचर और छात्र की ...